20-20 वर्ल्ड कप में आज श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच ग्रुप ए का 9वां मैच खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने जीत दर्ज की। बता दें कि क्वालीफायर राउंड में नीदरलैंड्स की टीम बेहद ही शानदार फॉर्म में थी क्योंकि उन्होंने लगातार 2 मैच जीते थे। वहीं श्रीलंका ने क्वालीफायर के अपने पहले मैच में हार का सामना किया था लेकिन दूसरे मैच में जीत के साथ वापसी की थी।
यह क्वालीफायर मैच नीदरलैंड्स के लिए जरूरी थी क्योंकि इस मैच में जीत के बाद उन्हें सुपर 12 में क्वालीफाई करने से कोई नहीं रोक सकता था। वहीं, श्रीलंका को सुपर-12 में जगह बनाने के लिए उन्हें यह मैच हर हाल ही में जीतना था।
श्रीलंका की पारी
बात करें मैच की तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के 36 रन के स्कोर पर ही श्रीलंका को दो बड़े झटके लगे। पथुम निसंका और धनंजय डी सिल्वा क्रमशः 14 और शून्य बनाकर आउट हुए। हालांकि सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने टीम के लिए अहम रन बनाए। उन्होंने 44 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के लगाकर 79 रन बनाए। बता दें कि कुसल मेंडिस 20 ओवर तक टीके थे। मेंडिस के बाद भानुका राजपक्षे और चरिथ असलंका ने ही टीम के लिए थोड़े रन जुटाए। दोनों ने मिलकर क्रमशः 19 और 31 रनों का योगदान दिया। 20 ओवर में श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट खोकर 162 रन बनाए।
नीदरलैंड्स की पारी
श्रीलंका के द्वारा दिए गए 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने कड़ी टक्कर दी। 20 ओवर तक चला यह मैच बेहद ही रोमांचक रहा। मैक्स ओ'डाउड और स्कॉट एडवर्ड्स को छोड़कर टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। स्कॉट एडवर्ड्स टीम के कप्तान है लेकिन उन्होंने बस 21 रनों का योगदान दिया। वहीं, मैक्स ओ'डाउड ने 53 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाएं। 20 ओवर में नीदरलैंड्स की टीम ने 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए और श्रीलंका ने यह मुकाबला 16 रनों से जीत लिया।
कौन होगा दूसरा क्वालीफायर
ग्रुप ए के क्वालीफायर राउंड में नामीबिया, नीदरलैंड, श्रीलंका और यूएई की टीम शामिल है। पॉइंट्स टेबल के अनुसार श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने अपने 3-3 मुकाबले खेल लिए हैं और दोनों टीमों ने 4-4 पॉइंट्स हासिल किए हैं। हालांकि रन रेट के कारण श्रीलंका की टीम टॉप पर है और वह सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं इस ग्रुप में नामीबिया और यूएई के बीच 10वां मैच खेला जा रहा है, और इस मैच के बाद दूसरे क्वालीफायर का भी नाम सामने आ जाएगा। सुपर 12 के लिए नीदरलैंड्स और नामीबिया में से एक टीम दूसरी क्वालीफायर होगी।