Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला है और यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होगा। लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले ही एक टीम की टेंशन बढ़ गई है। इसका कारण यह है कि इस टीम का स्टार तेज गेंदबाज 2023 एशिया कप से बाहर हो गया है।
सह-मेजबान श्रीलंका की एशिया कप की तैयारियों को एक और झटका। श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका चोटिल गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। इसमें लाहिरू कुमार, दुष्मंथा चमेरा और वनिंदु हसरंगा भी हैं।
श्रीलंका क्रिकेट की मेडिकल कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन डी सिल्वा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया कि दिलशान मदुशंका को शुक्रवार के अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वह वर्ल्ड कप से पहले फिटनेस हासिल न कर पाएं.
वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा!
रिपोर्ट्स के मुताबिक चमीरा चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे। साथ ही उनका विश्व कप के शुरुआती मैच में खेलना भी संदिग्ध है। लेग स्पिनर हसरंगा भी जांघ की चोट से उबर रहे हैं। इसलिए वह टीम से बाहर हो चुके हैं। कुमार, चमीरा और मदुशंका की तिकड़ी ने जून और जुलाई में आयोजित विश्व कप क्वालीफायर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी अनुपस्थिति में, श्रीलंका द्वारा कसुन राजिथा, प्रमोद मधुशन और मतिशा पथिराना को मैदान में उतारने की संभावना है।
लेकिन हसरंगा के बजाय, ड्यूनिट वेलालेज या दुशान हेमंता विकल्प हैं। श्रीलंका अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा।
Asia Cup 2023: श्रीलंका के ये दो खिलाड़ी हैं कोविड पॉजिटिव!
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो और टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। दोनों को क्वारंटाइन में रखा गया है। श्रीलंकाई टीम प्रबंधन ने कहा कि ये दोनों एलपीएल 2023 के अंतिम चरण के दौरान कोविड-19 से संक्रमित होंगे।
ASIA CUP 2023 के टीम श्रीलंका की टीम
श्रीलंका – दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महेश तीक्षणा, दुनिथ वेलालेग, मथीशा पथिराना, कसुन रजिथा, दुशन हेमंथ, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।
एशिया कप का शेड्यूल देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
एशिया कप के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड का हुआ ऐलान, देखें कौन दमदार!