in

रोहित की कप्तानी-राहुल की कोचिंग पर अचानक भड़के सुनील गावस्कर! जानें पूरा मामला?

सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर उठाए सवाल 

Sunil Gavaskar and Rohit Sharma (Image Source: Twitter)
Sunil Gavaskar and Rohit Sharma (Image Source: Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी सौंपी गई। लेकिन बड़े टूर्नामेंटों में रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। अब भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को लेकर सार्वजनिक बयान दिया है।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सुनील गावस्कर ने कहा, ”मुझे रोहित शर्मा के नेतृत्व से काफी उम्मीदें थीं। विदेश में अच्छा प्रदर्शन आपको बेहतर बनाएगा। यहां उनके प्रदर्शन ने मुझे निराश किया। टी20 में बेहतरीन खिलाड़ी और ढेर सारा अनुभव होने के बावजूद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंच सकी। यह बहुत निराशाजनक है।

सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर उठाए सवाल

सुनील गावस्कर ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की हार का जिक्र किया। गावस्कर ने मांग की कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लिए गए फैसलों पर सवाल पूछा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023: 5 खिलाड़ी जो खेलेंगे अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप!

उन्होंने कहा, “हमें उनसे पूछना चाहिए कि उसने पहले फ़ील्ड क्यों लिया। बताया जा रहा है कि टॉस के दौरान मौसम में बादल छाए हुए थे। क्या आप ट्रैविस हेड की कमज़ोरी के बारे में नहीं जानते थे? बाउंसर का इस्तेमाल केवल 80 रन बनाने पर ही क्यों किया गया? जब बल्लेबाजी की बात आती है तो रिकी पोंटिंग ने हमेशा कहा है कि उनके खिलाफ बाउंसर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। हर कोई जानता था लेकिन हमने ऐसा नहीं किया।”

रोहित शर्मा पर जमकर भड़के

सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के उस बयान पर सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए समय नहीं मिला। गावस्कर ने कहा, ”हम किस तरह की तैयारी की बात कर रहे हैं? आप 15 दिन पहले गए और दो अभ्यास मैच खेले। मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है लेकिन रिजर्व या बाकी खिलाड़ी मैदान पर नहीं खेल सकते?”

VIRAT KOHLI WITH ISHAN KISHAN विराट कोहली इशान किशन

विराट कोहली ने युवा खिलाड़ी को किया बुरी तरह घायल, वीडियो देख फैंस बोले “गजब गोटेबाज आदमी है”

Eden Gardens to host 5 ODI World Cup 2023 matches

ODI World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान मुकाबलों के टिकट प्राइज का हुआ ऐलान, जानिए कीमत?