in

“शेर और गली के कुत्ते में अंतर होता है” मोहम्मद आमिर, कोहली को महान बताने के चक्कर में बाबर आजम के लिए ये क्या बोल गए

‘विराट और किसी और खिलाड़ी से कोई तुलना नहीं’- आमिर

Babar Azam-Mohammad Amir-Virat Kohli

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने हाल ही में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है। जबकि आमिर ने अपने राष्ट्रीय कप्तान बाबर आजम को पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। गौरतलब है कि, क्रिकेट बिरादरी में कोहली और बाबर को लेकर लंबे समय से बहस छिड़ी हुई है। कौन विश्व का नंबर 1 बल्लेबाज है इस बात को लेकर अक्सर आए दिन इंटरनेट पर इन दोनों क्रिकेटरों के फैंस लड़ जाते हैं।

मोहम्मद आमिर ने पहले भी कोहली की सराहना की थी जब उन्होंने आईपीएल 2023 में 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना छठा आईपीएल शतक बनाया था। सिर्फ यही नहीं, आमिर ने कोहली को अपना पसंदीदा क्रिकेटर भी कहा था। गौरतलब है कि, विराट कोहली ने RCB के आखिरी और अगले करो या मरो मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एक और शतक लगाया था।

यह भी पढ़ें: धोनी-कोहली के पत्नियों की तस्वीरें हुई वायरल, बचपन में एक साथ थी एक स्कूल में… देखें

बात करें कोहली के आईपीएल 2023 के सीजन की तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस स्टार बल्लेबाज का सीजन बेहद ही शानदार था। उन्होंने 14 मैचों में 53.25 के औसत से छह अर्द्धशतक और दो शतक के साथ 639 रन बनाए हैं। 

‘विराट कोहली और किसी और खिलाड़ी से कोई तुलना नहीं’- आमिर

आमिर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, “विराट इस युग के मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं, मैं हर बार यही कहता हूं। विराट और किसी अन्य खिलाड़ी से कोई तुलना नहीं है। मुझे लगता है कि उनकी उपलब्धियां अविश्वसनीय हैं और जिस तरह से उन्होंने शतक बनाया, मुझे लगता है कि यह शानदार था। महान खिलाड़ी की यही निशानी होती है, जब मुश्किल परिस्थितियां आती हैं तो वह खड़ा हो जाता है।”

आमिर ने आगे कहा, “बाबर आजम पाकिस्तान में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, विराट कोहली इस युग में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।”

बाबर आजम की जगह मोहम्मद आमिर ने की विराट कोहली की तारीफ तो काफी पाकिस्तानी फैंस भड़क गए। लेकिन भारतीय फैंस को बाबर आजम को ट्रोल करने का एक और मौका मिल गया और फैंस ने उसका भरपूर फायदा उठाया।

आइए देखें इस बयान पर फैंस का कैसा रहा रिएक्शन

 

VIRAT KOHLI ANUSHKA SHARMA SHAKSHI DHONI MS DHONI

एक ही स्कूल में पढ़ चुकी हैं स्टार क्रिकेटरों की पत्नियां: एक एक्ट्रेस तो दूसरी है प्रोड्यूसर: अंदाजा लगाइए कौन…

Virat Kohli and Ricky Ponting (Image Source: Twitter)

WTC फाइनल से पहले विराट कोहली से डरे रिकी पोंटिंग!, ऑस्ट्रेलियाई टीम को बोला बच के…