Tilak Verma: एशिया कप 2023 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से खेला जाएगा। एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। एशिया कप 2023 के लिए भारत का स्क्वॉड कैसा रहने वाला है? इसे लेकर चर्चा जोरों पर है।
जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2023 से पहले आयरलैंड दौरे में वापसी कर रहे हैं, ऐसे में वह एशिया कप स्क्वॉड का हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन केएल राहुल, श्रेयस अय्यर को लेकर अभी तक चीजें साफ नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तिलक वर्मा (Tilak Verma) को एशिया कप स्क्वॉड में जगह मिल सकती है।
क्या एशिया कप 2023 का हिस्सा बनेंगे Tilak Verma?
भारतीय युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने आईपीएल के पिछले दो सीजनों में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार खेल दिखाया है। जिसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में जगह मिली। वेस्टइंडीज दौरे के पांच मैचों में तिलक वर्मा ने 173 रन बनाए और एक विकेट भी अपने नाम किया। तिलक वर्मा (Tilak Verma) एक मैच विनर खिलाड़ी के तौर पर नजर आ रहे हैं।
कई दिग्गजों का मानना है कि तिलक वर्मा (Tilak Verma) टीम इंडिया के X-फैक्टर खिलाड़ी हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 अगस्त को एशिया कप 2023 के लिए स्क्वॉड का चयन किया जाएगा। जिसमें तिलक वर्मा को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। अगर तिलक वर्मा (Tilak Verma) को एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह मिलती है तो यह टीम इंडिया का बड़ा मूव हो सकता है।
यह भी पढ़े- इन 3 खिलाड़ियों के बल पर वर्ल्ड कप 2023 जीत सकता है भारत, लेकिन BCCI कभी नहीं देगी मौका..!
श्रेयस अय्यर का फिट हो पाना है मुश्किल
वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से ही वह बाहर चल रहे हैं। श्रेयस इस वक्त NCA बैंगलोर में रिहैब की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर ने नेट्स में बल्लेबाजी शुरू कर दी है, लेकिन एशिया कप से पहले उनका पूरी तरह फिट हो पाना मुश्किल है।