Advertisment

"तू फिर आ गया.." नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा को क्यों आया इस फैन पर गुस्सा, देखें वीडियो

रोहित शर्मा नेट्स में प्रैक्टिस करते नजर आए। इसके बाद उन्होंने आकर अपने फैन्स को ऑटोग्राफ दिए। लेकिन वहां उन्हें अपने एक फैन के..

author-image
Manoj Kumar
New Update
रोहित शर्मा

Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

रोहित शर्मा इस समय ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप की तैयारी में लगे हुए हैं। बतौर कप्तान यह उनका पहला 20-20 वर्ल्ड कप है। इसलिए फैंस उन्हें इस मेगा टूर्नामेंट में एक्शन में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि, भारत के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का सफर अब तक काफी अच्छा रहा है।

Advertisment

आज (22 अक्टूबर) से वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले की शुरुआत हो रही है। भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में करेगा। इस महासंग्राम को लेकर दोनों टीमें नेट्स में पसीना बहा रही हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें गंभीरता से प्रैक्टिस करते देखा जा रहा है। लेकिन इसी बीच वह अपने एक फैंस से भी मजेदार बात करने के लिए सुर्खियों में आ गए हैं।

देखें वायरल वीडियो

Advertisment

रोहित शर्मा और फैंस के बीच हुई ये बात

वीडियो की बात करें तो रोहित शर्मा नेट्स में प्रैक्टिस करते नजर आए। इसके बाद उन्होंने आकर अपने फैन्स को ऑटोग्राफ दिए। लेकिन वहां उन्हें अपने एक फैन के साथ मजेदार बातें करते देखा गया।

जब फैन ने उनसे ऑटोग्राफ मांगा तो उन्होंने उससे कहा कि, "तू फिर आ गया?"  हालांकि कप्तान ने उसे निराश नहीं किया और अपने सभी की तरह उसे भी ऑटोग्राफ दिया।

Advertisment

उस फैन ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि इस वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा के सामने बड़ी चुनौती से है। भारत साल 2007 के बाद अपने इतिहास में दूसरी बार 20-20 विश्व कप जीतने की कोशिश करेगा।

बता दें कि पिछले वर्ल्ड कप में जब दोनों टीमें आमने-सामने थी तो  भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 20-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहली बार था जब इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान भारत से पहली बार जीता था। ऐसे में सभी की निगाहें रोहित शर्मा पर ही टिकी हुई है कि 15 साल बाद वह भारत को वर्ल्ड कप दिलाए और इसके साथ ही वह पाकिस्तान से पिछली हार का बदला लें।

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 Rohit Sharma T20 World Cup