आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई के लिए निराशानजक प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान ने आखिर टेस्ट करियर का 10वां शतक जड़ दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों के पहले टेस्ट मुकाबले में रोहित ने यह कारनामा किया है। इस बीच मैच के दौरान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रोहित गाली देते नजर आ रहे हैं। आग की तरह वायरल इस वीडियो पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन आए हैं।
लाइव मैच में रोहित शर्मा ने गुस्से में गेंदबाज को निकाली गाली
12 जुलाई से खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कैरेबियन बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते पूरी टीम पहले दिन ही 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले विकेट की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी के दम पर मुकाबले में मजबूत पकड़ बना ली है। इस बीच पहले दिन भारतीय पारी के 8वें ओवर के दौरान रोहित शर्मा बल्लेबाजी छोर पर थे।
क्या यह पढ़ा: यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से कर ली दुश्मनी!
वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ गेंदबाजी करने आए। इस दौरान ओवर की दूसरी गेंद जोसेफ ने चौथे स्टंप पर लोअर फुल टॉस डाली, गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा और इसके बाद रोहित के पैर पर लगकर कीपर के बायीं ओर से निकल चौके के लिए चली गई। उस दौरान ही पैर में लगी चोट के दर्द से कराहते हुए रोहित शर्मा ने चिल्लाते हुए बहनचो* कहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह पहली बार नहीं है जब रोहित को लाइव मैच में गाली देते सुना गया है। इससे पहले भी रोहित कई बार इन हरकतों की वजह से फैंस द्वारा ट्रोल हो चुके हैं।
यहां देखिए वायरल वीडियो
😂😂Ben stokes pic.twitter.com/w7Wja2ipgK
— Shubham (@shubhamg23) July 12, 2023
मुकाबले की बात करें तो दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल नाबाद 143 रन बनाकर अभी भी क्रिज पर मौजूद हैं। उनका साथ 36 रन बनाकर विराट कोहली बखूबी निभा रहे हैं।