VIDEO : लाइव मैच में ईशान किशन ने शुभमन गिल से कहा, ''अरे मत कर नहीं तो रोहित भाई फिर___ देंगे तेरेको''; देखें

ईशान किशन ने गिल को समझाते हुए कहा 'अरे मत कर नहीं तो रोहित भाई फिर गाली देंगे तेरे को..' किशन की बात सुनकर गिल ने कहा 'चलो ठीक है' 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ishan Kishan ईशान किशन

Ishan Kishan

भारत अभी वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। जहां भारतीय टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलने हैं। दौरे का पहला टेस्ट मुकाबला 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में पकड़ बना रखी है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज के 150 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं।

Advertisment

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 40 रन और कप्तान रोहित शर्मा 30 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर ईशान किशन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें ईशान किशन शुभमन गिल को कुछ सलाह देते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।

'अरे! मत कर नहीं तो रोहित भाई फिर गाली देंगे तेरे को'- ईशान किशन

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो वेस्टइंडीज की पारी का है। वेस्टइंडीज की ओर से निचले क्रम के बल्लेबाज केमार रोच और जोमेल वारिकन क्रिज पर मौजूद थे, और आर अश्विन गेंदबाजी करवा रहे थे। उस दौरान ही पॉइंट पर फिल्डिंग कर रहे शुभमन गिल रोहित को किसी बात के लिए पूछने के लिए रोहित भाई..रोहित भाई चिल्ला रहे थे।

कप्तान रोहित शर्मा की तो इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन विकेटकीपर ईशान किशन ने गिल को समझाते हुए कहा 'अरे मत कर नहीं तो रोहित भाई फिर गाली देंगे तेरे को..' किशन की बात सुनकर गिल ने कहा 'चलो ठीक है'  हालांकि यह इस बात का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ हैं कि गिल किस बात के लिए रोहित शर्मा को पूछ रहे थे। लेकिन फैंस वीडियो सामने आते ही युवा खिलाड़ियों रोहित का खौफ देखकर हैरान दिखें। फैंस ने वायरल वीडियो पर कई मजेदार रिएक्शन भी दिए है।

Advertisment

मुकाबले की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कैरेबियन टीम को 150 रनों पर ढेर कर दिया। भारत के लिए आर अश्विन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए। अश्विन का साथ जडेजा ने तीन विकेट लेकर बखूबी निभाया। भारत अभी भी वेस्टइंडीज से 70 रन पीछे है।

यहां देखिए वायरल वीडियो

Rohit Sharma Ishan Kishan