VIDEO : डेब्यू मुकाबले में ही यशस्वी जायसवाल ने दिखाए तेवर, कैरेबियन गेंदबाज को दी भद्दी गाली, देखें

यशस्वी ने रोच को गाली देते हुए कहा ' हट ना बहनचो* सामने से, सामने आकर खड़ा हो गया।'  तब विराट कोहली ने हैरान होते हुए जायसवाल को देखा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli and Yashasvi Jaiswal यशस्वी

Virat Kohli and Yashasvi Jaiswal

आईपीएल 2023 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को चौंकाने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया है। पुरानी फॉर्म जारी रखते हुए जायसवाल ने कैरेबियन गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इसके साथ जायसवाल ने डेब्यू मुकाबले में ही शतक जड़ने का कारनामा किया।

Advertisment

यह कारनामा करके जायसवाल, डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले क्लब में शामिल हो गए, जिसमें सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज हैं। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले के दौरान यशस्वी ने एक मजेदार हरकत की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

डेब्यू मुकाबले में यशस्वी ने वेस्टइंडीज गेंदबाज को दी गाली

यशस्वी जायसवाल ने डोमिनिका में चल रहे पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली पारी में शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार डेब्यू कर लिया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जायसवाल नाबाद 143 रन बनाकर विराट कोहली के साथ क्रिज पर मौजूद हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर दूसरे दिन की भारतीय पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें जायसवाल वेस्टइंडीज के गेंदबाज केमार रोच के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली दे रहे हैं।  जायसवाल की इस हरकत से दूसरे छोर पर खड़े  विराट कोहली भी दंग रह गए। दरअसल घटना 103वें ओवर की है। वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच गेंदबाजी कर रहे थे। इस बीच जायसवाल ने गेंद को हलके हाथों से खेलकर एक रन बंटोरा। तभी केमार रोच, रन लेने दौडे़ और जायसवाल के रास्ते में आ गए।

Advertisment

बड़ी खबर: पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया से संन्यास का किया ऐलान!

इस बात से गुस्से में यशस्वी ने रोच को गाली देते हुए कहा ' हट ना बहनचो* सामने से, सामने आकर खड़ा हो गया।'  तब विराट कोहली ने हैरान होते हुए पूछा 'कौन ये' जिसेक जवाब में जायसवाल ने हां में इशारा किया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल हो रहा है। फैंस ने जायसवाल की इस हरकत पर मजेदार रिएक्शन दिए हैं।

बता दें कि, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत दो विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाकर 162 रनों की लीड हासिल कर ली है।

यहां देखिए वायरल वीडियो

Advertisment
India Virat Kohli Cricket News Test cricket West Indies West Indies vs India 2023