"सालों ट्रॉफी और वो वाली दोनों मेरी..." दूसरे कप्तानों से बात करते हुए एमएस धोनी की तस्वीर वायरल

धोनी, सैमसन, पांड्या और डु प्लेसिस के साथ बात करते नजर आ रहे हैं। उस तस्वीर को देखकर फैंस से रहा नहीं गया और....

author-image
Manoj Kumar
New Update
एमएस धोनी

इंडियन टी-20 लीग 2023 का आगाज आज 31 मार्च से होने जा रहा है। मेगा टूर्नामेंट में पहला मुकाबला एमएस धोनी की टीम चेन्नई और हार्दिक पांडया की टीम और गत चैंपियन गुजरात के बीच खेला जाएगा। हालांकि, पहले ही मुकाबले में चेन्नई के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो चुकी है।चेन्नई के कप्तान धोनी बाएं घुटने में चोट से जूझ रहे हैं और कुछ परेशानी में हैं। 30 मार्च को भी वह चोट के कारण नेट्स में बल्लेबाजी करने नहीं आए थे।

Advertisment

इस  बीच इंटरनेट पर ट्रॉफी की फोटोशूट की तस्वीर वायरल ही रही है। जिसमें टीम के सभी कप्तान इंडियन टी20 लीग ट्रॉफी के साथ फोटोशूट के लिए अहमदाबाद में इकट्ठा हुए थे। इस तस्वीर में एमएस धोनी, फाफ डु प्लेसिस, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, शिखर धवन, संजू सैमसन, भुवनेश्वर कुमार, डेविड वार्नर और केएल राहुल मौजूद थे।

हैरानी की बात यह रही कि रोहित शर्मा मौजूद नहीं थे। हालांकि वायरल हुई तस्वीर में धोनी, सैमसन, पांड्या और डु प्लेसिस के साथ बात करते नजर आ रहे हैं। उस तस्वीर को देखकर फैंस से रहा नहीं गया और उन्होंने अपने अलग अलग विचार साझा किए। ऐसा लग रहा था कि चेन्नई के कप्तान इन वर्षों में शीर्ष स्तर पर अपने कप्तानी के अनुभव के आधार पर कुछ टिप्स साझा कर रहे होंगे। क्योंकि एमएस धोनी ने चेन्नई को अब तक चार भारतीय टी20 लीग दिलाई हैं।

आइए देखें एमएस धोनी की वायरल तस्वीर

फैंस ने तस्वीर देखकर जमकर लिए मजे

एमएस धोनी (Dhoni) पहले मैच में शायद नहीं खेलें?

हाल ही में चोट के कारण कई खिलाड़ी पूरे इंडियन टी-20 लीग के सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में फैंस को यह डर लग रहा है कि क्या एमएस धोनी (Dhoni) भी पूरे सीजन के लिए चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे? इन सब सवालों के बीच फ्रेंचाईजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया कि इन बातों को ध्यान देने की जरूरत नहीं है और धोनी जरूर खेलेंगे।

उन्होंने कहा कि, “जहां तक मैं जानता हूँ तो धोनी 100 प्रतिशत अपना पहला मुकाबला जरूर खेलेंगे, बाकी किसी चीजों के बारे में कुछ नहीं कह सकता।”

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News MS Dhoni Chennai