Advertisment

"मुझे धक्का दिया.... कॉलर पकड़कर घसीटा" वीरेंद्र सहवाग की जब इस गोरे प्लेयर ने की थी जमकर पिटाई!

Virendra Sehwag: पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने पूर्व कोच जॉन राइट के साथ हुई झड़प को लेकर बयान दिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virender Sehwag

Virender Sehwag

Virendra Sehwag: भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। सहवाग ने भारत के लिए कई अहम मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जबरदस्त जीत दिलवाई थी। हालांकि वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया का हिस्सा रहे सहवाग ने अपने तीखे बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच सहवाग ने हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच जॉन राइट के साथ हुई हाथापाई को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। सहवाग के इस बयान ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है।

Advertisment

Virendra Sehwag: वीरेंद्र सहवाग ने पूर्व मुख्य कोच जॉन राइट के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा करते हुए भारत के पूर्व मुख्य कोच जॉन राइट के साथ हुए हाथापाई का जिक्र किया है। दरअसल राइट उस समय भारत के मुख्य कोच बनाए गए थे। जब भारत का नाम मैच फिक्सिंग में बुरी तरह शामिल था। पूर्व कोच के साथ अपने रिश्ते को याद करते हुए, सहवाग ने उस पूरी घटना का खुलासा किया और बताया कि आखिरकार यह चीज कैसे सुलझी।

दिलचस्प बात यह है कि 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच के दौरान, सहवाग सस्ते में आउट हो गए और तभी राइट ने अपना धैर्य खो दिया। वह सहवाग (Virendra Sehwag) की ओर बढ़े और उनका कॉलर पकड़कर खींचा और तभी दोनों के  बीच हाथापाई हो गई। उन्होंने इसकी शिकायत तत्कालीन मैनेजर राजीव शुक्ला से की, जिन्होंने अमृत माथुर के साथ मिलकर कोच और खिलाड़ी के बीच का मामला सुलझाया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2024 रद्द! चुनाव नहीं इस कारण से अगले साल नहीं खेला जाएगा टूर्नामेंट… धोनी का सपना टूटा?

सहवाग ने पूर्व बीसीसीआई अधिकारी अमृत माथुर की किताब 'पिचसाइड: माई लाइफ इन इंडियन क्रिकेट' के लॉन्च के दौरान एनडीटीवी बात करते हुए कहा कि “2004 के इंग्लैंड दौरे में जॉन राइट ने मुझे धक्का दिया था। मेरे सस्ते में आउट होने के बाद उन्होंने मेरा कॉलर पकड़कर खींचा। मुझे बहुत गुस्सा आया और मैंने तत्कालीन मैनेजर राजीव शुक्ला से कहा, कोई गोरा मुझे कैसे मार सकता है। बाद में अमृत माथुर और राजीव शुक्ला ने मेरे और राइट के बीच समझौता करा दिया,''

इस बीच, उस एक घटना से सहवाग और राइट के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा। उस घटना के बाद उनके बीच बहुत अच्छी दोस्ती थी और सहवाग ने बाद में उन दोनों के बीच बनी खूबसूरत बॉन्डिंग का जिक्र किया।

Advertisment

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग सहवाग ने 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी-20 मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रहते हुए क्रमशः 8586, 8273 और 394 रन बनाए।

Cricket News T20-2023 India