पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है, उसकी बराबरी कर पाना नामुमकिन है। धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को तीन आईसीसी ट्रॉफियां जीतवाई है। एमएस धोनी जैसा खिलाड़ी क्रिकेट जगत में कभी दोबारा नही आ पाएगा। धोनी अक्सर खिलाड़ियों को मोटिवेट करते रहते हैं, और उनका गुरूमंत्र हर किसी के काम आता है। महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को बड़ी सलाह दी, जिसे मानकर कैरिबियाई बल्लेबाज ने मैदान में कोहराम मचा दिया।
धोनी की बात घूमते रहती है इस खिलाड़ी के दिमाग में
इंग्लैंड और वेस्टइंडडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच 3 दिसंबर को खेला गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 325 रन बोर्ड पर लगाए थे। वेस्टइंडीज ने 48.5 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर 4 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के हीरो शाई होप रहे हैं, जिन्होंने 83 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 109 रनों की नाबाद पारी खेली।
वेस्टइंडीज के लिए मैच विनिंग पारी खेलने के बाद शाई होप ने सारा श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया। शाई होप ने कहा, 'कुछ समय पहले मैंने एमएस धोनी से बातचीत की थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि आप हमेशा क्रीज पर जितना सोचते हो उससे कहीं अधिक समय आपके पास होता है। इतने सालों से मैं वनडे क्रिकेट खेल रहा हूं, उनकी यही बात मेरे दिमाग में घूमती रहती है।'
Shai Hope talking about the importance of MS Dhoni.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 4, 2023
- Dhoni is an inspiration to all cricketers. 🫡pic.twitter.com/q4dDmfCTZn
यह भी पढ़े- IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को टारगेट करेगी संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, दूसरी ट्रॉफी है पक्की..!
इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी के बाद शाई होप वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा की खास सूची में शामिल हो गए हैं। शाई होप ने महज 114 पारियों में वेस्टइंडीज के लिए वनडे में 5000 रनों का आंकड़ा पार किया।