Advertisment

धोनी के गुरूमंत्र का कमाल.... मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ गदर मचा रहा है ये वेस्टइंडीज बल्लेबाज

Check Out- West Indies Shai Hope Gives credit to MS Dhoni after his Terrific knock against England in 1st ODI- धोनी के गुरूमंत्र का कमाल.... मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ गदर मचा रहा है ये वेस्टइंडीज बल्लेबाज

author-image
Joseph T J
New Update
Dhoni Shai Hope

MS Dhoni Shai Hope (Photo Source: X/Twitter)

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है, उसकी बराबरी कर पाना नामुमकिन है। धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को तीन आईसीसी ट्रॉफियां जीतवाई है। एमएस धोनी जैसा खिलाड़ी क्रिकेट जगत में कभी दोबारा नही आ पाएगा। धोनी अक्सर खिलाड़ियों को मोटिवेट करते रहते हैं, और उनका गुरूमंत्र हर किसी के काम आता है। महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को बड़ी सलाह दी, जिसे मानकर कैरिबियाई बल्लेबाज ने मैदान में कोहराम मचा दिया। 

Advertisment

धोनी की बात घूमते रहती है इस खिलाड़ी के दिमाग में

इंग्लैंड और वेस्टइंडडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच 3 दिसंबर को खेला गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 325 रन बोर्ड पर लगाए थे। वेस्टइंडीज ने 48.5 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर 4 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के हीरो शाई होप रहे हैं, जिन्होंने 83 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 109 रनों की नाबाद पारी खेली।

वेस्टइंडीज के लिए मैच विनिंग पारी खेलने के बाद शाई होप ने सारा श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया। शाई होप ने कहा, 'कुछ समय पहले मैंने एमएस धोनी से बातचीत की थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि आप हमेशा क्रीज पर जितना सोचते हो उससे कहीं अधिक समय आपके पास होता है। इतने सालों से मैं वनडे क्रिकेट खेल रहा हूं, उनकी यही बात मेरे दिमाग में घूमती रहती है।'

Advertisment

यह भी पढ़े-  IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को टारगेट करेगी संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, दूसरी ट्रॉफी है पक्की..!

Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी के बाद शाई होप वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा की खास सूची में शामिल हो गए हैं। शाई होप ने महज 114 पारियों में वेस्टइंडीज के लिए वनडे में 5000 रनों का आंकड़ा पार किया। 

MS Dhoni West Indies Shai Hope