WI vs IND : भारत ने 3 दिन में वेस्टइंडीज को हराया तो इंटरनेट पर आई MEMES की बाढ़

WI vs IND : टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ हुई। टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला गया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
WI vs IND शमी बुमराह

WI vs IND : टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ हुई। टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की है। भारत ने मेजबान टीम को पारी और 141 रनों से हरा दिया। 

Advertisment

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने सिर्फ 150 रन बनाए। इसके बाद भारत ने पांच विकेट पर 421 रन बनाये और पारी घोषित कर 271 रन की बढ़त ले ली। लेकिन वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में भी सिर्फ 130 रनों पर ऑलआउट हो गई।

WI vs IND : यशस्वी जायसवाल और अश्विन ने किया कमाल

WI vs IND : यशस्वी जायसवाल का डेब्यू न सिर्फ उनके लिए यादगार रहा, बल्कि इससे टीम इंडिया को बढ़त भी हासिल हुई। डोमिनिका के विंडसर पार्क में हुए इस मैच में 21 साल के यशस्वी जायसवाल ने 171 रनों की पारी खेली।  इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
यशस्वी जयसवाल अपने डेब्यू टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी बने। इससे पहले, प्रवीण आमरे, आरपी सिंह, आर अश्विन, शिखर धवन, रोहित शर्मा, पृथ्वी शाह और श्रेयस अय्यर ने अपने पहले टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द ऑफ मैच का पुरस्कार जीता था।

टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन ने इस मैच में 12 विकेट लिए। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट लिए। आर अश्विन ने टेस्ट में 8वीं बार 10 विकेट लिए हैं और इस तरह उन्होंने पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। इस मैच में ही उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

बड़ी खबर: पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया से संन्यास का किया ऐलान!

पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया नंबर-1

इस टेस्ट मैच से टीम इंडिया और वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के तीसरे सीजन की शुरुआत की। पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हराकर भारतीय टीम ने न सिर्फ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका में अपना खाता खोला, बल्कि अंकतालिका में नंबर-1 बनकर उभरी। टीम इंडिया अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गई है।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज 2023 के पहले दो मैच जीते और शीर्ष स्थान हासिल किया। लेकिन तीसरे टेस्ट में हार से उसके जीत प्रतिशत में गिरावट देखी गई।

भारत की जीत पर फैंस का आया कुछ ऐसा रिएक्शन

Test cricket Cricket News Virat Kohli India General News West Indies Ravichandran Ashwin Twitter Reactions West Indies vs India West Indies vs India 2023