WTC Final में अश्विन हुए प्लेइंग इलेवन से बाहर, रोहित शर्मा के घमंड पर भड़के फैंस दे रहे गालियां!

WTC Final : टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में भारतीय स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल नहीं है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ravi Ashwin WTC Final

Ravi Ashwin

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का इंतजार खत्म हो गया है। आज यानी 7 जून से लेकर 11 जून तक ओवल के मैदान में खेले जाने वाले महामुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। हालांकि मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन ने फैंस को सबसे ज्यादा चौंकाया है।

Advertisment

WTC Final: भारतीय प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल है यह स्टार खिलाड़ी

रोहित शर्मा की अगुवाई में खेले जाने वाले इस पहले WTC फाइनल मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से एक बड़े खिलाड़ी का नाम गायब दिखा है। टीम द्वारा टॉस जीतने के बाद जारी किए गए अंतिम प्लेइंग इलेवन में भारतीय स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल नहीं है।

बता दें कि अश्निन का रिकॉर्ड इंग्लैंड में शानदार है। हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्निन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। इस बीच अश्विन का प्लेइंग इलेवन में नहीं होना फैंस को हैरान कर रहा है। सोशल मीडिया पर भारतीय प्लेइंग इलेवन पर फैंस के कई रिएक्शन आ रहे हैं। जिसमें फैंस कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को अश्विन को नहीं शामिल करने पर जमकर गालियां देते नजर आ रहे हैं।

पिच रिपोर्ट

इंग्लैंड के द ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट फाइनल का मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। वहीं द ओवल के पिच रिपोर्ट पर नज़र डाले तो द ओवल में आज बल्लेबाजी के लिए अनकुल रहने वाली हैं। इतना ही नहीं इंग्लैंड के अन्य पिचो के मुकाबले द ओवल में तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पीनर काफी ज्यादा प्रभावी साबित होते हैं।

Advertisment

WTC Final : भारत की प्लेंइग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मो. शमी, मो. सिराज। 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड। 

यहां देखिए भारतीय प्लेइंग इलेवन पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment
Twitter Reactions India Cricket News Australia Test cricket World Test Championship (2021-23) Ravichandran Ashwin