WTC Final 2023: लंदन (इंग्लैंड) के केनिंग्टन ओवल में 7 जून से होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC final) में ऑस्ट्रेलिया का ये खूंखार खिलाड़ी टीम इंडिया को चेतावनी दे चुका है। इस कंगारू खिलाड़ी ने मीडिया के सामने सरेआम टीम इंडिया को धमकी दी है।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC फाइनल) फाइनल में अपने प्रभावशाली फॉर्म को दोहराने की कोशिश करेंगे और उन्हें यह भरपूर विश्वास है की वह ऐसा कर पाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल सात जून से ओवल में होगा। ग्रीन ने इस साल के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और 16 पारियों में 160 की स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों में शतक सहित 452 रन बनाए हैं। उनके शतक ने मुंबई इंडियंस को प्ले-ऑफ में पहुंचाया था।
कैमरन ग्रीन ने दी भारत को धमकी
कैमरन ग्रीन ने कहा, 'पिछले साल पारी की शुरुआत में मैंने रन बनाने की कोशिश करने के बजाय शायद थोड़ा और डिफेंसिव होकर खेलने की कोशिश की थी। आप अच्छी गेंद के खिलाफ डिफेंसिव रुख अपना सकते हैं, और क्रीज पर अच्छे फैसले ले सकते हैं।"
उन्होंने कहा, 'इस बार मैं रन बनाने पर ध्यान लगाऊंगा। अगर गेंदबाजी अच्छी हुई तो मैं डिफेंसिव खेल दिखाऊंगा। तेज गेंदबाज, स्विंग के कारण यहां (इंग्लैंड) आने को लेकर उत्साहित रहते हैं। जब मैं ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करता हूं तो काफी मूवमेंट नहीं मिलती इसलिए मैं रोमांचित हूं कि यहां हालात का फायदा उठा सकता हूं।"
WTC Final हो सकता है रद्द!
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से होने वाले WTC फाइनल पर बारिश का साया मंडरा रहा है। यह मेगा मैच 7 से 11 जून तक लंदन में होगा। इस बीच मौसम को देखते हुए पहले, दूसरे और तीसरे दिन बारिश के आसार नहीं हैं। लेकिन चौथे दिन पूरी बारिश के आसार हैं। पांचवें दिन फिर मौसम साफ होने की संभावना है। रिजर्व डे यानी 12 जून की बात करें तो इस दिन मौसम के लिए कोई बाधा नजर नहीं आई।
लंदन के मौसम की बात करें तो मैच के चौथे दिन ही बारिश की संभावना है। मैच के चौथे दिन 60% बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे दिन को छोड़कर बाकी दिनों में बारिश का कोई नामोनिशान नहीं है। पहले और दूसरे दिन बारिश की 1% संभावना है, जबकि तीसरे दिन बारिश की 4% संभावना है। पांचवें दिन 1 फीसदी बारिश का अनुमान है।