BGMI Unban: 28 जुलाई, 2022 को जब गेम पर प्रतिबंध लगा दिया गया था तो बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के फैंस और भारत की इसपोर्ट्स कम्युनिटी को बड़ा सदमा लगा था। क्योंकि यह दूसरी बार था जब KRAFTON के इस गेम को भारत में बैन किया गया।
इससे पहले, भारत में PUBG मोबाइल को कई अन्य चीनी एप्लिकेशन और गेम के साथ बैन कर दिया था। बता दें भारत में BGMI की वापसी के लिए KRAFTON ने चीनी कंपनी TENCENT से नाता तोड़ दिया था।
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा आईटी अधिनियम की धारा 69A के तहत BGMI पर बैन लगाया गया था। इस खबर ने भारत के इसपोर्ट्स गेमिंग समुदाय को हिलाकर रख दिया क्योंकि कई इसपोर्ट्स प्लेयर्स और कंटेन्ट क्रीऐटर के करियर पर रोक लग गया था। तब से भारत में BGMI की वापसी को लेकर कई खबर और अफवाहें चर्चा में रही हैं लेकिन KRAFTON की तरफ से कोई भी बात सामने नहीं आई थी जिससे इस बातों की पुष्टि की जा सके और लोगों का टूटता भरोसा फिर से वापस लौटे।
BGMI Unban: KRAFTON के नए बयान ने पूरे भारत में मचाया हलचल
BGMI का मालिकाना हक रखने वाली Krafton ने हाल ही में अपनी वित्तीय रिपोर्ट में एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा कि वह BGMI UNBAN को लेकर काफी उपाय कर रहे हैं और जल्द से जल्द देश में गेम की वापसी होने वाली है।
KRAFTON के बयान में लिखा था कि, "KRAFTON ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के लिए सेवाओं को फिर से शुरू करने के अपने प्रयासों को जारी रखा है और कंपनी भारतीय खेलों के बाजार में निवेश करना जारी रखेगा।"
इस खबर से देश भर में सभी BGMI खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ने की उम्मीद है। बता दें कि KRAFTON ने यह भी बात कही है कि वह भारत में इसपोर्ट्स सीन को बढ़ाने के लिए और बड़े टूर्नामेंट अधिक प्राइज पूल के साथ लाएंगे और भारत की इसपोर्ट्स कम्युनिटी को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें: JONATHAN GAMING ने लीक कर दी BGMI UNBAN की तारीख