Advertisment

बड़ी खबर: BGMI Unban की तारीख हुई लीक, Scout OP के लाइवस्ट्रीम से मिला यह बड़ा सबूत

BGMI Unban: हाल ही में एक लाइवस्ट्रीम में, प्रसिद्ध BGMI प्लेयर और यूट्यूबर तन्मय "SCOUTOP" GTA 5 को अपने चैनल पर स्ट्रीम क

author-image
Manoj Kumar
New Update
BGMI return date Ocean Sharma (BGMI UNBAN)

(BGMI UNBAN)

BGMI Unban: हाल ही में एक लाइवस्ट्रीम में, प्रसिद्ध BGMI प्लेयर और यूट्यूबर तन्मय "SCOUT OP" GTA 5 को अपने चैनल पर स्ट्रीम कर रहे थे। लाइव प्रसारण के दौरान, इस प्रो प्लेयर ने BGMI की भारतीय मोबाइल गेमिंग बाजार में वापसी की संभावना के बारे में बात की।

गेम की वापसी पर Scout OP ने दिया बड़ा बयान

SCOUT OP ने कहा कि BGMI की वापसी को लेकर सही जानकारी आपको कोई नहीं दे सकता है। SCOUT OP ने कहा कि जनवरी में इसके लौटने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। SCOUT OP ने बताया कि BGMI मार्च में वापसी करेगा। और अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें खुद नहीं पता कि गेम की वापसी कब होगी। 

गौरतलब है कि SCOUT OP BGMI कम्युनिटी की बड़ी हस्ती हैं और भारतीय गेमिंग समुदाय में उनका बहुत बड़ा  फैन बेस है। इसलिए उनके यह शब्द काफी मायने रखते हैं।

क्या है BGMI की वापसी का Status?

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के फैंस को सबसे बड़ा झटका तब लगा था जब 28 जुलाई 2022 को गेम गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से हटा दिया गया था। यह खबर सामने आई की गेम को सस्पेन्ड कर दिया गया है। इस बारे में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI UNBAN) के अधिकारियों ने फैंस की उम्मीद दिलाई की वह गेम की वापसी पर काम कर रहे हैं।

Advertisment
गौरतलब है कि, बैन होने के बाद BGMI के डेवलपर यह जरूर चाहेंगे की इस बार भी गेम की वापसी में कोई गलती न हो जिसके वजह से फिर से गेम बैन न हो जाए। इस बार सभी बातों का अच्छे से ख्याल रखा जाएगा इसलिए गेम को आने में थोड़ी देर हो रही है। खबर है कि गेम को फरवरी-मार्च के महीने तक पोस्टपोन कर दिया गया है। कंपनी को अभी भी गेम में कुछ चीजें ठीक करनी हैं। इसलिए गेमर्स को थोड़ा और इंतजार करना होगा।
ऐसे में scout op की मार्च वाली बातें और रिपोर्ट एक दूसरे से मैच कर रही हैं ऐसे में ऐसा तो कन्फर्म लग रहा है कि BGMI मार्च से पहले वापसी कर सकता है।
India General News