in

लियोनल मेसी ने इंटर मियामी के लिए डेब्यू मैच में दिखाया कमाल, फ्री किक से गोल कर दिलाई शानदार जीत

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने इंटर मियामी के लिए यादगार डेब्यू किया है।

Lionel Messi (Source: Twitter)
Lionel Messi (Source: Twitter)

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने इंटर मियामी के लिए यादगार डेब्यू किया है। मैक्सिकन क्लब क्रूज अजुल के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में मेसी ने खेल खत्म होने से कुछ सेकंड पहले फ्री किक से शानदार गोल करते हुए इंटर मियामी को लीग कप में शुक्रवार को 2-1 से जीत दिलाई।

90 मिनट तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था। मैच खत्म होने से कुछ सेकंड पहले फाउल की वजह से इंटर मियामी को फ्री किक मिला। मेसी ने इसका फायदा उठाया और बॉक्स के बाहर से कमाल करते हुए गोल कर दिया। इस तरह इंटर मियामी ने मैक्सिकन क्लब क्रूज अजुल को 2-1 से हराया। मेसी के गोल करते हुए स्टेडियम में मौजूद फैन्स झूम उठे।

मेसी ने मियामी के साथ किया है अनुबंध

जून में पीएसजी के साथ अनुबंध समाप्त होने के बाद मेसी ने मियामी के साथ करार किया। करार करते हुए मेसी एमएलएस इतिहास में सबसे बड़े अनुबंध वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कई सपोर्ट्स मेसी के नाम और 10 नंबर वाली गुलाबी मियामी शर्ट पहने हुए थे। अन्य ने मेसी मास्क और फ्लैग्स पहने हुए थे।

मियामी के लिए डेब्यू गोल करने के बाद मेसी ने कहा, मैं जानता था कि मुझे गोल करना होगा। यह खेल का आखिरी मौका था। मैं स्कोर करना चाहता था, इसलिए हम पेनाल्टी पर नहीं गए। हमारे लिए जीत बहुत महत्वपूर्ण था। यह नया टूर्नामेंट है और आगे बढ़ने का कॉन्फिडेंस मिलेगा।

बता दें कि इस जीत के साथ इंटर मियामी ने लीग कप में तीन और अंक हासिल कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें-  मैनचेस्टर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद बेयरस्टो ने आलोचकों को करारा जवाब दिया

Shikhar Dhawan

शिखर धवन की वायरल तस्वीर देख फैंस के उड़े होश, रोहित को ट्रोल करते हुए बोले- ‘अब तो शर्म कर ले वड़ा पाव’

James Anderson playing football

VIDEO: मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान जेम्स एंडरसन ने दिखाई जबरदस्त फुटबॉल स्किल्स, देखें