Advertisment

IPL 2024: SWOT Analysis of RCB: जानें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ताकत और कमजोरियां

RCB IPL 2024 Team Strengths and Weakness Analysis: Check out Royal Challengers Bangalore team analysis for strengths, weaknesses for IPL 2024 on SKY247Hindi: आरसीबी आईपीएल 2024 टीम की ताकत और कमजोरी का विश्लेषण: आईपीएल 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की ताकत, कमजोरियों का विश्लेषण SKY247hindi पर देखें:

author-image
Joseph T J
New Update
rcb

Royal Challengers Bangalore (RCB) SWOT Analysis for IPL 2024

IPL 2024: SWOT Analysis of Royal Challengers Bangalore (RCB): आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन के बाद सभी टीमों ने अपनी दमदार टीमें बना ली हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम  है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल 2024 मिनी-ऑक्शन में 23.25 करोड़ के पर्स के साथ उतरी थी, जहां फाफ डु प्लेसिस की अगुआई वाली फ्रेंचाइजी ने 11.5 करोड़ रूपये में अल्जारी जोसेफ को अपने खेमे में शामिल किया। RCB के पास पहले से ही मोहम्मद सिराज, विशक विजयकुमार, आकाश दीप और राजन कुमार थे, जिसके बावजूद उन्होंने यश दयाल पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए और अपनी टीम को मजबूती प्रदान करने का काम किया।

Advertisment

लेकिन हर टीम में कुछ खामियां होती हैं और कुछ ताकतवर पहलू होते हैं। इस आर्टिकल में हम RCB के उस स्ट्रेंगथ, वीकनेस के बारे में बात करेंगे। 

Royal Challengers Bangalore Final squad for IPL 2024:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, दिनेश कार्तिक, कैमरून ग्रीन, विशाक विजयकुमार, मनोज भंडागे, रजत पाटीदार, अनुज रावत, सुयश प्रबुदेसाई, आकाश दीप, रीस टॉपले, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

Advertisment

Here's SWOT analysis of the रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) squad for IPL 2024:

RCB's Strengths- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल

RCB captain Faf du Plessis (Photo Source: RCB/Twitter)

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस बार बल्लेबाजी में बेहद ही खूंखार है। टीम के पास फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis), विराट कोहली (Virat Kohli)और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) जैसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में वनडे फॉर्मेट से लेकर टी-20 फॉर्मेट में गेंदबाजों को नानी याद दिलाई है। विराट कोहली का वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाना यह दर्शाता है की वह वापस से अपने पीक पर या चुके हैं और पिछली बार की जगह वह इस बार बेहद ही शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं।

वहीं, फाफ डु प्लेसिस हमेशा की तरह इस बार भी कमाल की बल्लेबाजी करेंगे। हाल ही में ग्लेन मैक्सवेल ने जिस तरह का फॉर्म दिखाया है उससे यह तो साफ है की RCB की बल्लेबाजी इस बार सबसे खतरनाक होने वाली है। वहीं, टीम में लॉकी फर्ग्यूसन का आना बड़ा खतरनाक साबित होगा। 

RCB's Weakness- RCB की गेंदबाजी हमेशा की तरह कमजोर कड़ी  रही है

Siraj

फाफ डु प्लेसिस की टीम तेज गेंदबाजी विभाग में थोड़ी कमजोर है, यह पहली बार भी नहीं है। टीम के पास इस बार मोहम्मद सिराज और यश दयाल के साथ कुछ विदेशी तेज गेंदबाजों की अच्छी टीम है। लेकिन गेंदबाज हमेशा से अहम मैचों में थोड़े कमजोर पड़ जाते हैं। आईपीएल बल्लेबाजों का गेम कहा जाता है, ऐसे में आज कल जो खूंखार बल्लेबाजी देखी जा रही है इन गेंदबाजों का टिकना थोड़ा भरोसेमंद नहीं लग रहा। 

RCB's Opportunities- कैमरून ग्रीन और टॉम करन के पास चमकने का मौका 

cameroon green

ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन और इंग्लैंड के टॉम करन के पास खुद को साबित करने का अच्छा खासा मौका है। दोनों को अपने-अपने फील्ड में कमाल का प्रदर्शन करना होगा। अगर इन दोनों ने टीम में योगदान दिया तो RCB का प्ले ऑफ में जाना फिर से पक्का हो सकता है। वहीं, अपने प्रदर्शन से वह फैंस का दिल भी जीत सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों के पास कमाल का गेम सेंस है, ऐसे में उन्हें अपनी काबिलियत को साबित करने का अच्छा मौका है।

RCB's Threat- खिलाड़ियों का चोट लगना 

rcb

RCB को  पिछले सीजन इंजरी से काफी नुकसान हुआ था। टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक रीस टॉप्ली कुछ मैचों के बाद चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। हाल ही में लगातार एक के बाद एक क्रिकेट मैचों और बिजी शेड्यूल के चलते खिलाड़ी चोटिल हो जा रहे हैं। और यह चोट कुछ दिनों में ठीक न होने के बजाय महीनों का समय ले रही है। इसलिए RCB को अपने खिलाड़ियों को लेकर काफी सतर्क रहना होगा।

IPL 2024