World Cup Anthem Video : भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नंवबर तक वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। जिसका शेड्यूल कुछ हफ्तों पहले जारी कर दिया गया था। टूर्नामेंट को लेकर कुछ टीमों ने टीम का ऐलान कर दिया है। मेगा इवेंट में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। 10 टीमों के नाम- अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका।
सभी टीमों को 28 सितंबर से पहले अपने 15 खिलाड़ियों की टीम को अंतिम रूप देना होगा, इस तिथि के बाद किसी भी बदलाव के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी की आवश्यकता होगी।
World Cup Anthem Video : वनडे वर्ल्ड कप एंथम हुआ रिलीज
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप एंथम का वीडियो रिलीज कर दिया है। इस वीडियो में रणबीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी इस वीडियो में दिखाई दे रही हैं। इस बार वर्ल्ड कप का स्लोगन "दिल जश्न बोले।" है।
देखें वीडियो
ICC anthem for the 2023 World Cup....!!!
It's time for the biggest cricketing festival. pic.twitter.com/IMjuDJxDVI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 20, 2023
हालांकि, फैंस को यह वीडियो एकदम पसंद नहीं आ रहा है। इसपर फैंस ने जमकर बोर्ड को ट्रोल किया है। देखें फैंस का रिएक्शन-
युजवेंद्र चहल की बीवी वर्ल्ड कप थीम सॉन्ग में लेकिन वह नहीं
इस बीच, भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर और दो बार के वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हरभजन सिंह चहल को बाहर किए जाने से खुश नहीं हैं। हरभजन का मानना हैं कि टीम मैनेजमेंट के साथ चहल का कुछ तो गलत हुआ जिसके कारण चहल को बाहर करना पड़ा।
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि “युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए था। उन्हें मौका नहीं दिया गया है। यह मेरी समझ से परे है। या तो उसका किसी से झगड़ा हुआ है या उसने किसी को कुछ कहा है, मुझे नहीं पता। अगर हम केवल स्किल की करें तो चहल नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में