Advertisment

फिटनेस टेस्ट फेल: दो स्टार खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम से बाहर! इन प्लेयर्स को मिली जगह

वर्ल्ड कप 2023 से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। एनरिक नॉर्खिया और सिसंडा मगाला फिटनेस टेस्ट पास करने में असफल रहे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
ODI World Cup 2023 Schedule

एनरिक नॉर्खिया और सिसंडा मगाला: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए अब तक 17 टीमों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। लेकिन एक टीम ने अचानक बड़ा बदलाव करते हुए दो स्टार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया. इनके रिपलेसमेंट के रूप में दो और खिलाड़ियों को नामित किया गया है।

Advertisment

वर्ल्ड कप 2023 से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। एनरिक नॉर्खिया और सिसंडा मगाला फिटनेस टेस्ट पास करने में असफल रहे। एनरिक नॉर्खिया पीठ की चोट के कारण बाहर हैं, जबकि सिसंडा मगाला बाएं घुटने की चोट के कारण बाहर हैं।

इन दो खिलाड़ियों की हुई वर्ल्ड कप टीम में एंट्री

चोटिल तेज गेंदबाजों की जगह एंडिले फेहलुकवायो और लिजाद विलियम्स को टीम में शामिल किया गया है। फेहलुकवायो ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे मैचों में 2 विकेट लिए।

Advertisment

साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए

  • तेम्बा बवुमा (कप्तान)
  • गेराल्ड कोएत्ज़ी
  • क्विंटन डी कॉक
  • रीजा हेंड्रिक्स
  • मार्को यान्सिन
  • हेनरिक क्लासेन
  • एंडिले फेहलुकवायो
  • केशव महाराज
  • एडेन मार्कराम
  • डेविड मिलर
  • लुंगी एन्गिडी
  • लिज़ाद विलियम्स
  • कगिसो रबाडा
  • तबरेज शम्सी
  • रासी वैन डर डुसेन

भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नंवबर तक वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। जिसका शेड्यूल कुछ हफ्तों पहले जारी कर दिया गया था। टूर्नामेंट को लेकर कुछ टीमों ने टीम का ऐलान कर दिया है। मेगा इवेंट में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। 10 टीमों के नाम- अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका।

Advertisment

सभी टीमों को 28 सितंबर से पहले अपने 15 खिलाड़ियों की टीम को अंतिम रूप देना होगा, इस तिथि के बाद किसी भी बदलाव के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी की आवश्यकता होगी।

Cricket News General News South Africa ODI World Cup 2023 Anrich Nortje