IND vs WI, 1st T20: हार्दिक पांडया की कप्तानी वाली टीम इंडिया गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 रन से हार गई। पांच मैचों की इस अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया के खिलाफ 0-1 की बढ़त बना ली है।
अब कहा जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांडया की उस गलती की वजह से भारत को जीता हुआ मैच भी हारना पड़ा।
IND vs WI 1st T20 में क्या है हार्दिक पांडया की गलती?
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांडया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में गलती कर दी। टीम अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नहीं कर सकी। युजवेंद्र चहल अच्छी फॉर्म में दिखे और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट झटके।
अगर युजवेंद्र चहल अपने कोटे के पूरे 4 ओवर फेंकते तो वेस्टइंडीज का स्कोर 149 रन तक नहीं पहुंचता और टीम इंडिया 4 रन से मैच नहीं हारती। इसलिए जेसन होल्डर की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को चार रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत होल्डर (2 विकेट), ओबेड मैककॉय (2 विकेट) और रोमारियो शेपर्ड (2 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 9 विकेट पर 145 रन ही बना सका।
यह भी पढ़ें: “मुझे धक्का दिया…. कॉलर पकड़कर घसीटा” वीरेंद्र सहवाग की जब इस गोरे प्लेयर ने की थी जमकर पिटाई!
Asia Cup: एशिया कप इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप 9 बल्लेबाज- In Photos
8 क्रिकेटर जिन्होनें साल 2023 में क्रिकेट को कहा अलविदा!
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने!
IND vs WI 1st T20: भारत के लिए डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव (21) और कप्तान हार्दिक पांडया (19) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। कप्तान रोवमैन पॉवेल (32 गेंदों पर 48, तीन चौके, 3 छक्के) और निकोलस पूरन (34 गेंदों पर 41, दो चौके, 2 छक्के) ने वेस्टइंडीज को छह विकेट पर 149 रन बनाने में मदद की। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। पावेल ने शिमरोन हेटमायर (10) के साथ पांचवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की।