एशिया कप 2022: ग्रुप में जुड़ी नई टीम से भारत और पकिस्तान को बड़ा खतरा, जानें शेड्यूल और सभी जानकारी?

छह टीमों को दो समूहों में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
India - Pakistan ( Image Credit: Twitter)

India - Pakistan ( Image Credit: Twitter)

27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच एशिया कप खेला जाएगा और इस टूर्नामेंट को दुबई में खेला जा रहा है। भारत एशिया कप का डिफेडिंग चैंपियन है, साल 2018 में एशिया कप के फाइनल में उसने बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था। उससे पहले साल 2016 में भी भारत ने ही एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। ऐसे में इस बार भारत के पास हैट्रिक खिताब जीतने का अवसर है।

Advertisment

बता दें कि इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एशिया कप को टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस साल एशिया कप में कुल छह देश भाग लेंगे, जिसमें से श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग शामिल हैं।

हांग कांग की टीम ने क्वालिफायर में अपने से बेहतर रैंकिंग वाली टीमों को हराया।। और जीत की हैट्रिक के साथ उसने एशिया कप में छठे टीम की जगह पर एंट्री ली है।

जानें एशिया कप की टीम 

छह टीमों को दो समूहों में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम है।

Advertisment

एशिया का टिकट मिलने के बाद हांग कांग की टीम उस ग्रुप का हिस्सा बन गई है, जिसके भारत और पाकिस्तान सदस्य हैं। यानी इस टीम को आप भारत और पाकिस्तान की नई चुनौती के तौर पर देख सकते हैं। भारत और पाकिस्तान को टूर्नामेंट में आगे जाना है तो अब इसे भी हराना होगा और लगातार जीत के साथ यह टीम एक बड़े खतरे से कम नहीं।

आइए देखें सभी टीमों के स्क्वाड 

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा , आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान। इन खिलाड़ियों में से श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपकचाहर को स्टैन्डबाय पर रखा गया है।

श्रीलंकाई टीम

दासुन शनाका (कप्तान), धनुषका गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वानिदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफ़री वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, दुष्मंथा चमीरा, चामिका करुणारत् मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, नुवानिंदु फर्नांडो और कसुन रजिता

अफगानिस्तान की टीम

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर अहमद, नजीबुल्ला जादरान, नूर अहमद रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी

पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिरी

बांग्लादेश की टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मोसादिक हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासुम अहमद, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, नुरुल हसन, तस्कीन अहमद

हांगकांग की टीम 

निजाकत खान (कप्तान), किनचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, यासिम मुर्तजा, धनंजय राव, वाजिद शाह, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद।

कहाँ देख पाएंगे एशिया कप के मैच का लाइव टेलीकास्ट

एशिया कप के सभी मैच का लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा भारत में हॉट स्टार ऐप पर एशिया कप के मैच का लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होना है।

समय- मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 :30 बजे शुरू होगा।

एशिया कप का पूरा शेड्यूल

पहला मैच - 27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान - दुबई
दूसरा मैच - 28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान - दुबई
तीसरा मैच - 30 अगस्त - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - शारजाह
चौथा मैच - 31 अगस्त - भारत बनाम हांगकांग - दुबई
पांचवां मैच - 1 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - दुबई
छठा मैच - 2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम हांगकांग - शारजाह
सातवां मैच - 3 सितंबर - बी1 बनाम बी2 - शारजाह
आठवां मैच - 4 सितंबर - ए1 बनाम ए2 - दुबई
नौवां मैच - 6 सितंबर - ए1 बनाम बी1 - दुबई
दसवां मैच - 7 सितंबर - ए2 बनाम बी2 - दुबई
11वां मैच - 8 सितंबर - ए1 बनाम बी2 - दुबई
12वां मैच - 9 सितंबर - बी1 बनाम ए2 - दुबई
फाइनल मैच - 11 सितंबर - 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम - दुबई

Afghanistan Other Countries General News India Pakistan Bangladesh Sri Lanka Asia Cup 2023