दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत को बड़ा झटका, टीम से बाहर होगा यह स्टार बल्लेबाज

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया 17 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयारियों में लगे हैं। इस बीच टीम इंडिया के लिए बुरी...

author-image
Manoj Kumar
New Update
WTC FINAL virat kohli कोहली

Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से शुरू होकर मात्र 3 दिन में ही समाप्त हो गया था। भारत ने पहले टेस्ट को एक पारी और 132 रनों से जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है।

Advertisment

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में लक्ष्य तक पहुंच नहीं पाया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया 17 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयारियों में लगे हैं। इस बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, जो पीठ की चोट के कारण नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला के पहले टेस्ट से चूक गए थे, उनका दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलना भी संदिग्ध हैं।

Advertisment

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 'वह टीम के साथ दिल्ली जाएंगे, लेकिन इस बात की संभावना नहीं है कि वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।'

दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। इसका मतलब है कि अय्यर के मुंबई टीम के साथी सूर्यकुमार यादव, जो नागपुर में अपने टेस्ट डेब्यू पर 8 रन पर आउट हो गए थे, उन्हें अपनी टेस्ट फॉर्मेट की काबिलियत साबित करने का एक और मौका मिलेगा।

अय्यर ने अपनी चोट के कारण कई मौके खोए हैं

Advertisment

पीठ की चोट के कारण अय्यर पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से भी चूक गए थे। 28 वर्षीय अय्यर एनसीए में चोट से उबर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, 2022-23 – टेस्ट सीरीज

क्रमांक तारीख मैच  स्थान 
1 9 से 13 फरवरी तक पहला टेस्ट नागपूर
2 17 से 21 फरवरी तक दूसरा टेस्ट दिल्ली
3 1 से 5 मार्च तक तीसरा टेस्ट धर्मशाला
4 9 से 13 मार्च तक चौथा टेस्ट अहमदाबाद

 

General News India Cricket News Australia Test cricket IND vs AUS India vs Australia 2023