टीम साउदी की प्रशंसा पर यूजर ने की खिंचाई तो जिमी नीशम ने दिया मजेदार जवाब

जिमी नीशम ने सोशल मीडिया पर साथी खिलाड़ी टिम साउदी की तारीफ की, जिस पर यूजर्स ने चुटकी लेते हुए कमेंट्स किये।

author-image
Justin Joseph
New Update
James Neesham. (Photo by Phil Walter/Getty Images)

James Neesham. (Photo by Phil Walter/Getty Images)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। इस बीच ऑलराउंडर जिमी नीशम ने सोशल मीडिया पर साथी खिलाड़ी टिम साउदी की तारीफ की, जिस पर यूजर्स ने चुटकी लेते हुए कमेंट्स किये। वहीं जिमी नीशम ने उनके ट्वीट पर मिल रहे कमेंट्स का जवाब भी दिया।

Advertisment

जिमी नीशम ने साउदी की प्रशंसा की

टिम साउदी ने आज चौथे दिन बेहद प्रभावशाली गेंदबाजी की। उन्होंने गेंद को स्विंग कराया और भारतीय बल्लेबाजों को हर समय मुश्किल में डाला। अपने स्पेल के दौरान उन्होंने एक ओवर में मयंक अग्रवाल और रवींद्र जडेजा को आउट किया, जिसके बाद मेजबान टीम के दूसरी पारी में 5 विकेट सिर्फ 51 रन पर गिर गये।

इसके बाद जिमी नीशम ने सोशल मीडिया पर तेज गेंदबाज टिम साउदी की प्रशंसा की, जिसके जवाब में एक यूजर ने नीशम पर ही सवाल उठाते हुए उनकी चुटकी ली। नीशम ने ट्वीट में लिखा, टिम साउदी, सो गुड। जिस पर एक यूजर ने लिखा कि साउदी उनसे बेहतर है।

Advertisment

 

जिमी नीशम कहां पीछे हटने वाले थे उन्होंने यूजर को जवाब देते ट्वीट किया और कहा साउदी न केवल उनसे बल्कि वर्तमान में लगभग सभी तेज गेंदबाजों से बेहतर हैं। नीशम ने लिखा, "हर किसी से बेहतर, हां। इसके बाद एक अन्य यूजर ने इस पर कमेंट किया और कहा कि ग्लेन मैक्ग्रा साउदी से बेहतर है।

 

जिमी ने इस कमेंट का जवाब मजाकिया लहजे देते हुए कहा नहीं वह बहुत पुराने हैं। कीवी ऑलराउंडर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौजूदा तेज गेंदबाजी के बारे में बात कर रहे थे, जबकि मैक्ग्रा बहुत पहले ही खेल से संन्यास ले चुके हैं।

 

जिमी नीशम की बात करें तो वह न्यूजीलैंड के टी-20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई, जहां जिमी नीशम ने कठिन लक्ष्य का पीछा करने में न्यूजीलैंड के लिए अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर न्यूजीलैंड लगातार तीसरी बार सफेद गेंद वाले क्रिकेट में आईसीसी इवेंट का उपविजेता बना।

General News India India vs New Zealand 2023 Cricket News Test cricket Jimmy Neesham New Zealand